You are currently viewing Rajasthan News: Artists From India And Abroad Are Preparing Models For Metal Sculpture, A Museum Will Be Built – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Artists from India and abroad are preparing models for metal sculpture, a museum will be built

इंटरनेशल सिम्पोजियम में आए आर्टिस्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश-विदेश की धातु से निर्मित मूर्तिकला को संग्रहीत कर प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक स्थान पर जनता के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए एक म्यूजियम स्थापित किया जायेगा। इसके लिए शिल्पांजलि आर्ट फाउंडेशन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस म्यूजियम में देश-विदेश में स्थापित विभिन्न मॉन्यूमेंट्स और वहां की विरासत को मूर्तिकला के माध्यम से जनता के बीच प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रसिद्ध कलाकार एवं फाउंडेशन के राजकुमार पंडित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आर्ट गैलरी के लिए वीकेआई स्थित वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में मैटल के स्कल्पचर्स का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट अपनी बेस्ट कलाकृति का मॉडल तैयार कर रहे हैं, जिन्हें बाद में फाउंडेशन अपने खर्चे पर तैयार करेगी। इसके लिए एक सात दिवसीय इंटरनेशल सिम्पोजियम का आयोजन किया गया है, जिसमें पद्मश्री राजेंद्र टिकू की देखरेख में देश-विदेश के आर्टिस्ट स्कल्पचर्स तैयार कर रहे हैं।

#Rajasthan #News #Artists #India #Preparing #Models #Metal #Sculpture #Museum #Built #Amar #Ujala #Hindi #News #Live