You are currently viewing Rajasthan News: Candidates For The Remaining 15 Seats Will Be Decided In The Cec Meeting Of Congress Today – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Candidates for the remaining 15 seats will be decided in the CEC meeting of Congress today

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश में कांग्रेस के शेष नामों का ऐलान कल तक हो जाने की संभावना है। इसके लिए आज दिल्ली में शाम चार बजे कांग्रेस सीईसी की बैठक बुलाई गई है। बैठक में बाड़मेर-जैसलमेर, सीकर, गंगानगर-हनुमानगढ़, करौली-धौलपुर, दौसा, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, नागौर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां, राजसमंद, अजमेर और भीलवाड़ा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं।

कांग्रेस इस बार जयपुर शहर की सीट के लिए चौंकाने वाला नाम ला सकती है। इस सीट पर अब तक कांग्रेस सामान्य वर्ग को टिकट देती आई है लेकिन इस बार यह टिकट एससी वर्ग को दिया जा सकता है। नागौर सीट पर कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल के बीच बातचीत का दौर अब भी जारी है। जानकारी के मुताबिक इस सीट के लिए सचिन पालयट मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं। दिल्ली में हरीश चौधरी अपने साथ उम्मेदाराम बेनीवाल को लेकर पायलट से मुलाकात कर चुके हैं।

सीकर सीट पर भी पार्टी सीपीएम के साथ समझौते की कोशिश कर रही है, गहलोत कैंप चाहता है कि यह समझौता हो जाए। जयपुर ग्रामीण के लिए भी पार्टी में खींचतान चल रही है। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट और गोविंदसिंह डोटासरा के समर्थकों के बीच यह सीट फंसी हुई है। इसलिए संभावना है कि सीकर और जयपुर ग्रामीण की सीट का ऐलान सबसे आखिर में किया जाए।

अब तक इन नामों का हो चुका है ऐलान

जालौर-सिरोही सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, बीकानेर से पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल, टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, भरतपुर से संजना जाटव, झुंझुनू से विधायक बृजेंद्र ओला, जोधपुर से करण सिंह, अलवर से विधायक ललित यादव, उदयपुर से ताराचंद मीणा व चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना के नामों की घोषणा पार्टी कर चुकी है।

#Rajasthan #News #Candidates #Remaining #Seats #Decided #Cec #Meeting #Congress #Today #Amar #Ujala #Hindi #News #Live