गलताजी तीर्थक्षेत्र
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गलताजी में एकत्र होते हैं। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन में सड़क व घाटी मार्ग से श्रद्धालु गलताजी तीर्थक्षेत्र पहुंचते हैं। इस वर्ष भी स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में इस अवसर पर यज्ञ, अनुष्ठान, सहस्रघट, अभिषेक आदि का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, प्रसादी, पेय आदि की व्यवस्था की गई है।
#Rajasthan #News #Devotees #Reached #Galtaji #Worshiped #Bhole #Baba #Special #Events #Occasion #Shivratri #Amar #Ujala #Hindi #News #Live