राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के गण्डराव गांव में चल रहे शादी समारोह में हलवाइयों के ऊपर दीवार गिरने से 5 हलवाई दबने से घायल हो गए। दीवार गिरने की सूचना से शादी में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत मलबे से बाहर निकालकर नजदीकी सिकंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से दो हलवाइयों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल रैफर कर दिया गया।
दरअसल जिस जगह हलवाई काम कर रहे थे, वहां दीवार काफी जर्जर अवस्था में थी। काम के दौरान अचानक दीवार के गिर जाने से वहां काम कर रहे हलवाई और अन्य मौजूद लोग उसके नीचे दब गए। घटना की सूचना सिकंदरा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
#Rajasthan #News #Dilapidated #Wall #Fell #Confectioners #Injured #Accident #Happened #Wedding #Ceremony #Amar #Ujala #Hindi #News #Live