किसानों ने दिया धरना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुरानी डीपीआर के तहत शेखावाटी में यमुना के पानी की मांग को लेकर शुक्रवार को जिले भर के किसानों ने गुढ़ा गोरजी तहसील के सामने 4 घंटे धरना देकर सरकार के प्रति विरोध जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक नहर का पानी शेखावाटी में नहीं आएगा, धरना जारी रहेगा। देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि किसानों को इस बार यमुना का जल धरातल पर चाहिए। हमें नेताओं की लॉलीपॉप नहीं चाहिए। पुरानी डीपीआर के तहत ही शेखावाटी में यमुना पानी आना चाहिए।
किसान प्रतिनिधिमंडल ने गुढ़ा गोरजी तहसीलदार रजनी यादव को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री शनिवार को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश सचिव गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नवलगढ़ आगमन पर किसानों में नाराजगी है। इस बार हम लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेंगे।
इस मौके पर पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर गिल, किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरीटा, फूलचंद ढेवा, बजरंग लाल, बराला किसान नेता राजेंद्र सिंह, देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर समेत कई लोग धरने में शामिल हुए।
#Rajasthan #News #Farmers #Staged #Protest #Front #Gudha #Gorji #Tehsil #Demanded #Bring #Yamuna #Water #Amar #Ujala #Hindi #News #Live