You are currently viewing Rajasthan News: Fire Broke Out In A Car Parked Outside The House Due To Unknown Reason, Investigation Continue – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Fire broke out in a car parked outside the house due to unknown reason, investigation continue

कार में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जानकारी के अनुसार करौली मेला दरवाजा निवासी शकील खान पुत्र बुलाकी खान कार चालक का काम करता है। शकील खान ने बताया कि दोपहर को उसने अपनी इनोवा कार घर के बाहर खड़ी की थी। रात करीब 1:30 बजे अचानक से घर के बाहर खड़ी कार धू-धू कर जलने लगी। पड़ोसी ने कार में आग लगने की सूचना दी। 

आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को घटनास्थल से दूर खड़ा किया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। क्षेत्रवासियों ने आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

#Rajasthan #News #Fire #Broke #Car #Parked #House #Due #Unknown #Reason #Investigation #Continue #Amar #Ujala #Hindi #News #Live