You are currently viewing Rajasthan News: French President Macron And Pm Modi In Jaipur Tomorrow, Road Show To Start From Tripolia – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: French President Macron and PM Modi in Jaipur tomorrow, road show to start from Tripolia

इमैनुएल मैक्रॉन के साथ प्रधानमंत्री मोदी
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 25 जनवरी को जयपुर में होंगे। वे दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे जयपुर के जंतर मंतर और फिर आमेर किला देखने जाएंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रॉन का जयपुर के त्रिपोलिया गेट से रोड शो आयोजित किया जाएगा।

जयपुर में एक महीने के भीतर प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले डीजी-आईजी कांफ्रेंस में भी वे शामिल हुए थे। प्रशासनिक अमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। रोड शो को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मेहमानों की अगवानी के लिए बैठकें ले रहे हैं। मैक्रॉन जयपुर में भारत-फ्रांस के बीच प्रस्तावित एक द्विपक्षीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री के साथ शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करेंगे।

#Rajasthan #News #French #President #Macron #Modi #Jaipur #Tomorrow #Road #Show #Start #Tripolia #Amar #Ujala #Hindi #News #Live