तालेड़ा थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में गत 12 फरवरी को तालेड़ा थाना क्षेत्र के धनवां रिसोर्ट और हिण्डौली थाना क्षेत्र के एक अन्य रिसोर्ट में शादी समारोह से नकदी और सोने की ज्वेलरी चुराने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तालेड़ा थाना पुलिस ने दोनों वारदातों में चोरी गया माल बरामद कर लिया है लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने इस मामले में पुलिस को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। जिस पर तालेड़ा के वृत्ताधिकारी महावीर प्रसाद के सुपरविजन में थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोडा थाने के गुलखेड़ी गांव से धनवां रिसोर्ट से चोरी हुए 15 लाख रुपये के जेवर व नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
तालेड़ा थाना और हिण्डोली थाना इलाके में शादी समारोह में हुई चोरी के पीछे एक ही गैंग का हाथ होना पाया गया। उक्त गैंग की पहचान कडिया पचोर गैंग के रूप में हुई। उक्त गैंग पूरे भारत में शादी-समारोहों में बच्चों के जरिये चोरी की वारदात करती है। पुलिस ने मुखबिर की सहायता से और सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश की।
दोनों थाने के अधिकारियों ने मध्यप्रदेश में लोकल पुलिस की सहायता से राजगढ़ के बोडा थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव में दबिश दी, जिसमें आरोपी विकास के घर से 15 लाख रुपये के जेवर बरामद किए गए। साथ ही आरोपी कबीर के घर से एक लाख रुपये नगद बरामद किए गए। ये राशि हिण्डोली थाना इलाके से चुराई गई थी।
पुलिस ने नकदी और जेवर बरामद कर लिए हैं लेकिन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर सभी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
#Rajasthan #News #Gang #Children #Stealing #Wedding #Ceremonies #Busted #Stolen #Goods #Recovered #Amar #Ujala #Hindi #News #Live