![Rajasthan News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी Rajasthan News: Girl preparing for competitive exam raped, threatened to kill by making video](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/01/19/rajasthan_1705647956.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी सहेली के भाई ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के धमकियां दी गईं। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
झुंझुनू की निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अजमेर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी सहेली के जन्मदिन के अवसर पर वह उसके घर गई थी, इसी दौरान उसकी सहेली के भाई ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद वह बेसुध हो गई। आरोपी ने अपनी बहन के साथ मिलकर उसके वीडियो बनाए और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही तो उसे जान से मारने की धमकियों और उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियां दी गईं। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#Rajasthan #News #Girl #Preparing #Competitive #Exam #Raped #Threatened #Kill #Making #Video #Amar #Ujala #Hindi #News #Live