मुकेश अंबानी के बर्थडे पर ‘फ्री ऑफर’ वाली पोस्ट का मामला
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान के रेवदर में एक बीएलओ को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने और फिर उसे राजकीय ग्रुप में शेयर करने पर सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। दरअसल बीएलओ त्रिकमाराम ने रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बर्थडे पर यूजर्स को 84 दिन के लिए 555 रुपए का रिचार्ज मुफ्त देने की एक पोस्ट सोशल मीडिया से लेकर राजकीय ग्रुप में शेयर कर दी।
राजकीय कार्य में लापरवाही का आरोप
हालांकि इस पोस्ट का कोई सत्यापन नहीं था। मामले में एसडीएम रेवदर सुबोध सिंह ने त्रिकमाराम को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इसमें उक्त पोस्ट का हवाला देते हुए लिखा गया है कि उक्त पोस्ट बिना सत्यापन के राजकीय ग्रुप में शेयर की गई। यह ग्रुप चुनाव कार्य के लिए बनाया गया था। बीएलओ पर राजकीय कार्य में लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए उसे 2 दिन में इसका जवाब देने के लिए कहा गया है।
#Rajasthan #News #Government #Issues #Notice #Blo #free #Offer #Post #Mukesh #Ambanis #Birthday #Amar #Ujala #Hindi #News #Live