You are currently viewing Rajasthan News: Magh Mela Started In Ramdevra, Devotees Arrived To Visit The Samadhi Of Baba Ramdev – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Magh Mela started in Ramdevra, devotees arrived to visit the Samadhi of Baba Ramdev

रामदेवरा पहुंचे श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


माघ मेले के इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस थानाधिकारी प्रमीत चौहान द्वारा इस अवसर के लिए माकूल व्यवस्थाएं की गईं। 

मेले के कारण पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया। इसके कारण परिसर के बाहर लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बाजारों में भी दिनभर चहल-पहल बनी रही। 

बाबा रामदेव के अंतरप्रांतीय भादवा मेले के बाद वर्ष में लगने वाला माघ मेला दूसरा सबसे बड़ा मेला है। इस दौरान यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। मेला पूर्णिमा तक चलेगा।

#Rajasthan #News #Magh #Mela #Started #Ramdevra #Devotees #Arrived #Visit #Samadhi #Baba #Ramdev #Amar #Ujala #Hindi #News #Live