रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी।
– फोटो : social media
विस्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान का सियासी पारा जितना तेजी से चढ़ रहा है उनती ही रफ्तार से यहां मौसम भी बदल रहा है। लोकसभा चुनावों में मतदान की तारीख नजदीक आते-आते पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में आ चुका है।
राजस्थान में इस बार समय से कुछ पहले ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। अभी चैत्र का महीना ही चल रहा है और प्रदेश में पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है। जिस जैसलमेर में कल पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होने जा रही है वो इस वक्त राजस्थान का सबसे गर्म इलका बन चुका है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री को भी पार कर गया है। यही हाल बाड़मेर का भी है। यहां भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है। ये दोनों ही जिले राजस्थान में जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा के हिस्से हैं। वहीं, जिस करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में आज पीएम की सभा है, वहां भी अधिकमतम तापमान लगभग 40 डिग्री को छू चुका है।
मध्यम वर्ग और व्यापारी दोपहर बाद वोट डालने निकलते हैं
चुनावों से पहले यूं तापमान का अचानक बढ़ना प्रत्याशियों के लिए भी चिंता का कारण है, क्योंकि इसका सीधा असर वोटिंग पर भी आ सकता है। खासतौर पर भाजपा के वोटर की बात की जाए तो मध्यम वर्ग और व्यापारी वर्ग का वोटर दोपहर बाद ही वोट डालने के लिए निकलना पसंद करते हैं। सियासी पंडितों का कहना है कि तापमान में बढ़ोतरी के चलते यदि वोटिंग प्रतिशत कम रह जाता है तो किसी ने किसी पार्टी को इसका फायदा मिलेगा। इसलिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान की चुनावी सभाओं में लगातार लोगों से वोट डालने की अपील भी कर रहे हैं।
हालांकि बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में कुछ समय के लिए थोड़ी राहत जरूर मिली। आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश में कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी भी है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार
- 11 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना है।
- 12 अप्रैल को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना है।
- 13 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना है।
- 14 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग में बारिश के आसार हैं।
- 15 अप्रैल को उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग में वर्षा होने की संभावना है।
#Rajasthan #News #Maximum #Temperature #Crosses #Degrees #Jaisalmer #Amar #Ujala #Hindi #News #Live