You are currently viewing Rajasthan News: Newborn Found In Crib Discharged From Hospital, Will Be Sent To Government Crèche – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Newborn found in crib discharged from hospital, will be sent to government crèche

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीती 18 दिसंबर की देर रात कोई व्यक्ति जवाहर अस्पताल के पालना गृह में नवजात बच्चे को छोड़ गया था। जानकारी मिलने पर शिशु गृह की टीम ने अस्पताल जाकर बच्चे की देखभाल शुरू की। हालांकि बच्चा स्वस्थ था और उसका वजन करीब 2.5 किलो था। मगर ठंड ज्यादा होने की वजह से बच्चे को ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। अब बच्चा एकदम सही है और उसको शिशु गृह में प्रवेश के लिए भिजवाया जाएगा।

राजकीय शिशु गृह के सुपरिटेंड कूम्पसिंह राठौड़ ने बताया कि अब नवजात हमारे शिशु गृह में प्रवेश करेगा और करीब 2 महीने की देखभाल के बाद उसे गोद देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने पालना गृह योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की पालना गृह नामक योजना से अब कोई मासूमों को मरने के लिए नहीं छोड़ता, साथ ही उनकी पहचान भी छिपाई जाती है। शिशु गृह में बेहतरीन देखभाल के साथ निस्संतान दंपति को गोद लेने के लिए बच्चे भी मिल जाते हैं।

#Rajasthan #News #Newborn #Crib #Discharged #Hospital #Government #Crèche #Amar #Ujala #Hindi #News #Live