You are currently viewing Rajasthan News: Police Raids 13 Locations Of Bishnoi And Godara Gang, Seven Members Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Police raids 13 locations of Bishnoi and Godara gang, seven members arrested

रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी की पुष्टि के बाद पुलिस ने गैंग के 13 ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया था, जिसके तहत पुलिस ने गोदारा और बिश्नोई गैंग से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। फलौदी के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह गैंग के 13 ठिकानों पर छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से बगैर नंबर प्लेट के दो वाहन भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर मनीष विश्नोई समेत राजू ढाका, अशोक उर्फ मंत्री, विकास दलानी, अनिल राव, संतोष उर्फ संगीर विश्नोई, नरेश विश्नोई शामिल हैं। इनमें नरेश को छोड़कर बाकी सभी आरोपियो के खिलाफ किसी न किसी तरह के आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

#Rajasthan #News #Police #Raids #Locations #Bishnoi #Godara #Gang #Members #Arrested #Amar #Ujala #Hindi #News #Live