You are currently viewing Rajasthan News: Policeman Committed Suicide By Hanging Himself In His Quarter, The Reason Was Not Known – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Policeman committed suicide by hanging himself in his quarter, the reason was not known

प्रतीकात्मक फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने थाना परिसर में बने अपने पुलिस क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मी के इस कदम के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार बांदीकुई निवासी पुलिसकर्मी राम केदार अपनी ड्यूटी करके थाना परिसर में बने अपने क्वार्टर में गए थे, सवेरे ड्यूटी पर नहीं लौटने पर सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उनके क्वार्टर पर जाकर देखा तो स्थिति का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और समस्त स्टाफ ने राम केदार की मौत पर शोक व्यक्त किया है। पुलिसकर्मी के परिजनों को बांदीकुई में सूचना दे दी गई है। परिजनों के गुलाबपुरा पहुंचने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

#Rajasthan #News #Policeman #Committed #Suicide #Hanging #Quarter #Reason #Amar #Ujala #Hindi #News #Live