You are currently viewing Rajasthan News: Priya Released A Video And Said- My Name Is In The List Without Asking Me, I Did Not Join Bjp – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:वीडियो जारी करके बोलीं प्रिया

Rajasthan News: Priya released a video and said- My name is in the list without asking me, I did not join BJP

अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकसभा चुनावों से पहले बाहरी नेताओं के भाजपा में शामिल होने वालों की सूची में एक नाम अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल का भी था, हालांकि वे मंच पर मौजूद नहीं थीं। अब उन्होंने एक वीडियो जारी कर स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन नहीं की है, उनका नाम उनसे पूछे बगैर ही लिस्ट में डाल दिया गया।

वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ हूं और मैंने भाजपा ज्वाइन नहीं की है। भाजपा ने मेरी अनुमति के बिना ही मेरा नाम अपनी सूची में डाल दिया है। हालांकि इस वीडियो को लेकर बीजेपी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

#Rajasthan #News #Priya #Released #Video #List #Join #Bjp #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Rajasthan #Newsवडय #जर #करक #बल #परय