You are currently viewing Rajasthan News: Special Arrest Operation Of Karauli Police, Accused Arrested For Snatching Motorcycle – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Special arrest operation of Karauli Police, accused arrested for snatching motorcycle

पकड़ा गया आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोतवाली थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मारपीट करके मोटर साइकिल छीनने के आरोप में हेतराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकरलाल मीणा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  इस अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम के सुपरविजन में मारपीट व डरा-धमकाकर मोटर साइकिल छीनने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

मामले में विसोरी निवासी राजू ने घटना की प्राथमिकी थाने पर दर्ज कराई थी। उसने एफआईआर में बताया था कि 1 जनवरी को रणगमा तालाब के पास आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की व डरा-धमकाकर उसकी मोटर साइकिल और रुपये छीन लिए। पुलिस ने मामले में शामिल हेतराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

#Rajasthan #News #Special #Arrest #Operation #Karauli #Police #Accused #Arrested #Snatching #Motorcycle #Amar #Ujala #Hindi #News #Live