अवैध खनन के विरुद्ध सरकार का अभियान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अवैध बजरी खनन, निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रदेश सरकार के अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली सिरोही ने अन्य विभागों के साथ मिलकर 3 ट्रैक्टर ट्रॉलियों से कुल 12 टन अवैध पत्थर जब्त किए हैं।
पुलिस एवं अन्य विभागों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद जिले के सबसे बड़े आबूरोड शहर के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक बहाव के नालों में बजरी खनन हो रहा है। मानपुर, आकराभट्टा, पांडूरी, करौली, किवरली एवं मावल सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खनन माफिया सुनियोजित तरीके से बजरी का खनन कर रहे हैं।
आबूरोड रीको पुलिस थाना, आबूरोड शहर पुलिस थाना एवं आबूरोड सदर पुलिस थाना के साथ ही तलेटी में वन विभाग की चौकी, आबूरोड में क्षेत्रीय कार्यालय तथा तहसील एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने से रोजाना दर्जनों बजरी से भरे ट्रैक्टर धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। खनन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी खनन माफियाओं एवं इन्हें राजनीतिक संरक्षण देने वाले लोगों के सामने नतमस्तक हैं।
अवैध बजरी खनन की हालत यह है कि बनास नदी में जगह-जगह खाइयां बन गई हैं, जिनमें बारिश एवं पानी भराव के कारण हादसे होते रहते हैं। कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिक खानापूर्ति कर दी जाती है। जिम्मेदार अधिकारियों की आपसी सांठगांठ इस कदर हावी है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बावजूद खनन करने वाले माफियाओं की मनमानी जारी है।
#Rajasthan #News #State #Governments #Campaign #Formality #Gravel #Mining #Indiscriminately #Amar #Ujala #Hindi #News #Live