You are currently viewing Rajasthan News: Stay Master Trapped In Case Of Possessing Disproportionate Assets, Acb Team Raided – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Stay master trapped in case of possessing disproportionate assets, ACB team raided

एसीबी ने डॉक्टर के घर की कार्रवाई
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दौसा सहित पूरे प्रदेश में चल रही एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत आज एसीबी टीम ने जिले के महुआ जिला अस्पताल में तैनात डॉ. दिनेश मीणा के यहां धावा बोलकर उनके सरकारी आवास समेत जयपुर और भरतपुर में चार अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की है।

महुआ अस्पताल में तैनात दिनेश मीणा लंबे समय से महुआ में ही तैनात हैं। किसी प्रकरण को लेकर इन्हें यहां से APO भी किया गया था लेकिन डॉ. दिनेश मीणा ने स्टे ले लिया था।  उसके बाद दौसा में सिलिकोसिस प्रकरण के तहत एक बार फिर मीणा को APO करके निदेशालय लगा दिया गया था। कुछ दिनों बाद इस प्रकरण में APO हुए कुछ डॉक्टरों को पोस्टिंग दी गई, जिसमें मीणा को भी फलौदी लगाया गया था लेकिन मीणा ने फलौदी में ज्वाइन नहीं करते हुए फिर से स्टे लिया और वापस महुआ अस्पताल में ज्वाइन कर लिया।

अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए मीणा के ठिकानों पर धावा बोला और उसके अकबरपुर गांव के निवास और सरकारी आवास समेत जयपुर और भरतपुर में सर्च अभियान शुरू किया है। बताया जा रहा है कि दिनेश मीणा स्टे लाने के बाद एक दिन पहले ही महुआ के अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हुआ है।

एसबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित शर्मा ने बताया कि डॉ. दिनेश कुमार के खिलाफ एक दिन पहले ही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है, जिसे लेकर न्यायालय से सर्च वारंट लेकर एसीबी टीम आज चार अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रही है।

#Rajasthan #News #Stay #Master #Trapped #Case #Possessing #Disproportionate #Assets #Acb #Team #Raided #Amar #Ujala #Hindi #News #Live