You are currently viewing Rajasthan News: Youth And Children Along With Elders Ran In The 15th Jaipur Marathon, Cm Flagged Off – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Youth and children along with elders ran in the 15th Jaipur Marathon, CM flagged off

15वीं जयपुर मैराथन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत को फिट एवं स्वस्थ राष्ट्र बनाने की सोच के साथ कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने देश को स्वस्थ जीवन का महत्व समझाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया है। इससे प्रेरणा पाकर योग और व्यायाम को लोगों ने अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाया है। 

उन्होंने कहा कि निरोगी जीवन के लिए युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता है। देश में यंग इंडिया, फिट इंडिया तथा खेलो इंडिया जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। यह परंपरा युवाओं को स्वस्थ और गतिशील बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 

मुख्यमंत्री शर्मा ने रविवार को संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा आयोजित मैराथन के अवसर पर कहा कि जयपुर मैराथन लोगों में बढ़ती खेल भावना का प्रमाण है और एक ऐसा आयोजन है, जिससे आगामी वर्षों में भविष्य के एथलीट अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित करने और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी। प्रदेश में खेल सुविधाओं को विकसित किया जाएगा और सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जाएंगे।

15वीं जयपुर मैराथन की 5 विभिन्न श्रेणियों में बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं, बच्चों तथा दिव्यांगजन ने उत्साह से हिस्सा लेकर 2 नए रिकॉर्ड बनाए। विजेता धावकों को मैडल देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक बालमुकुन्द आचार्य, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, जयपुर मैराथन के आयोजक सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क अध्यक्ष अनूप बरतरिया तथा संस्कृति युवा संस्था सचिव नीलम मिश्रा, भजन गायक अनूप जलोटा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग तथा धावक उपस्थित थे।

#Rajasthan #News #Youth #Children #Elders #Ran #15th #Jaipur #Marathon #Flagged #Amar #Ujala #Hindi #News #Live