You are currently viewing Rajasthan: PM Modi and French President Macron will hold a road show in Jaipur today, bilateral talks will be held between the two.| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार देश के मेहमान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगेे। मैक्रों की यात्रा की शुरूआत आज से होने जा रही है और वो सीधे आज जयपुर पहुंच रहे है। जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की पीएम मोदी के साथ मुलाकात होगी।

बता दें की यहां दोनों नेता जयपुर के त्रिपोलिया बाजार से सांगानेरी गेट तक रोड शो भी करेंगे। दोनों नेताओं का ये रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर का होगा। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति को भारत की संस्कृति की झलक दिखाएंगे।

बता दें की दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय बातचीत से महत्वाकांक्षी रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी जिसकी घोषणा पिछले साल जुलाई में मोदी की पेरिस यात्रा के दौरान की गई थी।  

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 

 


#Rajasthan #Modi #French #President #Macron #hold #road #show #Jaipur #today #bilateral #talks #held #national #News #Hindi