सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ की शुरुआत 27 मार्च को राजस्थान के अलवर जिले से हुई। शनिवार (29 मार्च) को सीकर लोकसभा क्षेत्र में सत्ता का संग्राम होगा। जहां हम आप तक लोकसभा क्षेत्र की असल तस्वीर सामने रखेंगे। यहां के मतदाताओं की उम्मीदें क्या हैं और प्रत्याशी किन मुद्दों को लेकर वोटरों के बीच जा रहे हैं।
अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम शनिवार को राजस्थान के सीकर में पहुंचेगा। जहां सुबह चाय पर चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर में युवाओं के मुद्दे जाने जाएंगे। वहीं, शाम को राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं के सवालों के जवाब देंगे। अमर उजाला के चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ की शुरुआत 27 मार्च को राजस्थान के अलवर जिले से हुई। शनिवार (29 मार्च) को सीकर लोकसभा क्षेत्र में सत्ता का संग्राम होगा। जहां हम आप तक लोकसभा क्षेत्र की असल तस्वीर सामने रखेंगे। यहां के मतदाताओं की उम्मीदें क्या हैं और प्रत्याशी किन मुद्दों को लेकर वोटरों के बीच जा रहे हैं।
हर दिन जानेंगे नई लोकसभा सीट का मिजाज
चुनावी यात्रा के दौरान अमर उजाला का यह चुनावी रथ हर रोज नई लोकसभा सीट पर जाएगा। इस दौरान उस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से चाय पर चर्चा होगी। अनौपचारिक बातचीत में जनता के मुद्दों, उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी। हम युवाओं के बीच जाएंगे, जहां उनकी समस्याओं और उम्मीदों पर चर्चा करेंगे। नए भारत के नए मतदाताओं की सपनों की उड़ान को पंख कैसे लगेंगे, इस पर भी चर्चा करेंगे।
शनिवार को सीकर में कब और कहां होंगे कार्यक्रम
सुबह नौ बजे
- चाय पर चर्चा
- स्थान: फतेहपुरी गेट
- स्थानीय संपर्क: मो. जावेद
- मोबाइल नंबर: 9928641992
दोपहर एक बजे
- युवाओं से बात
- स्थान: एसके कॉलेज
- स्थानीय संपर्क: मो. जावेद
- मोबाइल नंबर: 9928641992
शाम पांच बजे
- राजनीतिक दलों से चर्चा
- स्थान: इसका स्थान कंफर्मेशन करके दोबारा से डाला जाएगा
- स्थानीय संपर्क: मो. जावेद
- मोबाइल नंबर: 9928641992
बता दें कि इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे amarujala.com पर। अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप ‘सत्ता का संग्राम’ से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। ‘सता का संग्राम’ से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।
#Rajasthan #Satta #Sangram #Sikar #Chai #Par #Charcha #Yuvaon #Charcha #Netaon #Charcha #Amar #Ujala #Hindi #News #Live