इंटरनेट डेस्क। भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी हैं और इस लिस्ट में पार्टी ने राजस्थान के 15 उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की है। इस लिस्ट में राजस्थान में चूरू से बीजेपी ने इस बार निवर्तमान सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया है। बताया जा रहा है कि टिकट कटने से राहुल कस्वां नाराज हो गए है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो राहुल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार। लेकर विश्वास पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे। आप संयम रखे। आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा। जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी।
बता दें की राहुल कस्वां की पोस्ट से नाराजगी साफ झलक रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ा निर्णय ले सकते है। इस बार बीजेपी ने राहुल कस्वां टिकट काट कर देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। ऐस में चर्चा है कि कस्वा बीजेपी छोड़ सकते हैं। बता दें विधानसभा चुनाव में तारानगर सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ चुनाव हार गए थे। राजेंद्र राठौड़ ने राहुल कस्वां का नाम लिए बिना कहा था कि जयचंदों की वजह से विधानसभा का चुनाव हारे है।
pc- news24 hindi
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।
#Rajasthan #anger #Rahul #Kaswans #ticket #cut #big #decision #national #News #Hindi