You are currently viewing Rajasthan Weather News:कोहरे के गहरे आगोश में समाई गोल्डन सिटी, सर्द हवाओं ने लोगों को किया परेशान – Rajasthan Weather News: People Troubled By Cold In Jaisalmer

सार


Rajasthan Weather News: मौसम में बदलाव के कारण सर्द हवाओं के बीच जैसलमेर में ठिठुरन बढ़ गई है। इसी बीच आसमान में छाए बादलों से बढ़ी ठिठुरन और सर्द हवाओं के जोर से जन-जीवन प्रभावित नजर आया। मंगलवार सुबह कोहरे ने गाड़ी वालों की परेशानी बढ़ा दी।

Rajasthan Weather News: people troubled by cold in Jaisalmer

कोहरे के गहरे आगोश में समाई गोल्डन सिटी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जैसलमेर में सोमवार से आए मौसम का बदलाव मंगलवार को भी देखने को मिला। मंगलवार सुबह को कोहरे के गहरे आगोश में गोल्डन सिटी समा गई। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। मौसम में बदलाव के कारण सर्द हवाओं के बीच ठिठुरता नजर आया जैसलमेर। आसमान में छाए बादलों से बढ़ी ठिठुरन और सर्द हवाओं के जोर से जन-जीवन प्रभावित नजर आया। मंगलवार सुबह कोहरे ने गाड़ी वालों की परेशानी बढ़ा दी।

सर्द हवाओं ने किया जीना मुहाल

दिनभर चली सर्द हवाओं ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया। बादलों से घिरे आसमान के कारण धूप नहीं खिलने से शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो जन-जीवन प्रभावित नजर आया। सर्दी के सितम से आमजन के साथ ही पशुधन भी बेहाल नजर आ रहा है। मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर मंगलवार को खत्म हो जाएगा। और आने वाले दिनों में मौसम के साफ रहने की संभावना है। सर्दी का असर कम नहीं होगा और तापमान भी दिन में 25 और रात को 15 के आसपास ही रहेगा।

कोहरे ने परेशानी बढ़ाई

जैसलमेर में कोहरे की वजह से सड़कों पर सामने से आ रही गाड़ियां कुछ ही दूरी पर भी नजर नहीं आ रही है। मौसम में आए बदलाव का असर स्थानीय लोगों की दिनचर्या और खान-पान पर भी देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर और आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से ऐसा हुआ है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से वातावरण में नमी की वजह से कोहरा छाया है। आज के बाद अब मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन ठंड का असर कम नहीं होगा वो बरकरार रहेगा।

#Rajasthan #Weather #Newsकहर #क #गहर #आगश #म #समई #गलडन #सट #सरद #हवओ #न #लग #क #कय #परशन #Rajasthan #Weather #News #People #Troubled #Cold #Jaisalmer