You are currently viewing Rajasthan: Why did Gehlot say that Modi should first give the account of 2014 and 2019? Said- People have not forgotten the catchphrases| national News in Hindi | Rajasthan: गहलोत ने क्यों कहा की मोदी पहले 2014 और 2019 का हिसाब दे? कहा

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं और उसके साथ ही मोदी कैबिनेट 2.0 की आखिरी बैठक भी रविवार को हो चुकी है। इसके साथ ही राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशान साधा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोशल मीडिया साइट एक्स पर गहलोत ने लिखा-मोदी सरकार ने बैठक कर चुनाव होने से पूर्व ही अगली सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना एवं अगले 25 साल पर चर्चा कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास तो किया है परन्तु पिछले दोनों चुनावों के घोषणा पत्रों की घोषणाओं की क्रियान्विति रिपोर्ट आज तक नहीं दी है। 

इसके साथ ही गहलोत ने लिखा मोदी सरकार पहले अपने 2014 एवं 2019 के वादों का हिसाब दे क्योंकि 2014 में 100 दिन में विदेश से कालाधन वापस लाने एवं 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष जैसे जुमलों को जनता अभी भूली नहीं है। उल्लेखनीय है कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से अगले 5 साल का एक्शन प्लान मांगा। जिसके बाद गहलोत ने पीएम पर निशाना साधा है।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 


#Rajasthan #Gehlot #Modi #give #account #People #forgotten #catchphrases #national #News #Hindi #Rajasthan #गहलत #न #कय #कह #क #मद #पहल #और #क #हसब #द #कह