You are currently viewing Ramlila Maidan Opposition Gathered In Ramlila Maidan Bjp Attacked With Posters – Amar Ujala Hindi News Live

Ramlila Maidan Opposition gathered in Ramlila Maidan BJP attacked with posters

विपक्ष के खिलाफ भाजपा ने लगाए पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लगभग समूचा विपक्ष दिल्ली के रामलीला मैदान में एकजुट हो चुका है। विपक्ष केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहा है कि वह प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स और केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी शीर्ष एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को कमजोर करने का काम कर रहा है। विपक्ष के कई बड़े दिग्गज इस समय रामलीला मैदान के मंच पर पहुंच चुके हैं। लेकिन इसी बीच बीजेपी ने पोस्टर अभियान चलाकर विपक्ष की रैली पर हमला बोला है।  भाजपा ने अपनी पोस्टर में यह आरोप लगाया है कि पूरा विपक्ष भ्रष्टाचारी नेताओं को बचाने के लिए एकजुट हो गया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से भ्रष्टाचार को हटाने की बात कर रहे हैं। 

 

दोपहर का समय हो चुका है, लेकिन दिल्ली का रामलीला मैदान अभी आधा भी नहीं भरा है। हालांकि इसके बाद भी विपक्ष के नेताओं का जोश केंद्र सरकार के खिलाफ साफ नजर आ रहा है। वे मंच से लगातार यह बात कहने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों के सहारे एक-एक कर विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को या तो जेल में बंद कर दिया है, या उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामले चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य जनता के बीच विपक्ष की छवि को खराब करना है। विपक्ष का आरोप है कि इसके सहारे भाजपा लोकसभा चुनाव में बढ़त बनाना चाहती है।

 

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले सभी प्रमुख सड़कों के चौराहों पर बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाकर विपक्ष की रैली पर निशाना साधा है। इन पोस्टरों में आधी तरफ जेल में बंद किसी नेता की तस्वीर दिखाई गई है, वहीं दूसरी आधी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर वार करने की बात कहते हुए दिखाए गए हैं। रविवार सुबह ही भाजपा ने अपने सोशल मीडिया सेल पर पोस्टर जारी करते हुए विपक्ष की इस रैली को भ्रष्टाचारी दलों और नेताओं का मेला बताया था। भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के बीच भ्रष्टाचार पर मचे इस घमासान से 2024 का लोकसभा चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे के इर्द गिर्द सिमटता दिखाई पड़ रहा है।

 

दिल्ली बीजेपी मीडिया सेल के इंचार्ज प्रवीण शंकर कपूर ने अमर उजाला से कहा कि आज रामलीला मैदान की आत्मा रो रही है क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने इसी रामलीला मैदान से तत्कालीन विपक्ष के भ्रष्ट नेताओं और राजनीतिक दलों पर कड़ा हमला किया था। इसके बाद वे एक हीरो बना करके उभरे थे। लेकिन आज वही आम आदमी पार्टी और समूचा विपक्ष एकजुट होकर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने की बात कर रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि देश की जनता खुली आंखों से यह देख रही है कि पूरा विपक्ष भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन कर चुका है। उन्हें लगता है कि विपक्षी दलों का यह प्रयास सफल नहीं होने पाएगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन 400 सीटों से अधिक पर सफलता प्राप्त करेगी।

 

#Ramlila #Maidan #Opposition #Gathered #Ramlila #Maidan #Bjp #Attacked #Posters #Amar #Ujala #Hindi #News #Live