REET Exam – 2020-21 – Rajasthan General Knowledge Quiz -1

इस टेस्ट श्रृंखला में भाग लेने से आप अपने ज्ञान में सुधार करेंगे और राजस्थान REET परीक्षा 2020 में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। इस परीक्षा प्रश्न पत्र में, हमने उत्तर के साथ सिलेबस के अनुसार Rajasthan General Knowledge Quiz के प्रश्न शामिल किए हैं।

दिशा निर्देश: –

  • प्रश्न परीक्षा को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।
  • दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
  • कुल प्रश्नों की संख्या: 15
  • समय आवंटित: 10 मिनट।
  • प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होता है, कोई नकारात्मक अंक नहीं होता है|

45
Created on By admin

Rajasthan General Knowledge Quiz

Rajasthan General Knowledge Quiz


यह क्विज REET एग्जाम 2020 के Rajasthan General Knowledge  भाग के सवालों को लेकर बनाने हुये है, जो आपके लिये मददगार साबित होगेआप website पर रोजाना अपडेट देखते रहे और लाभान्वित होते रहे

1 / 15

1. राजपूताना के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया?

2 / 15

2. सलेमाबाद (अजमेर) में किस संप्रदाय की प्रमुख पीठ है?

3 / 15

3. भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक जैसलमेर के रुनिचा में किस लोकदेवता का मेला लगता है-

4 / 15

4. सीकर में स्थित जीणमाता किस वंश की आराध्य देवी हैं?

5 / 15

5. महाराणा सांगा व बाबर के मध्य 1527 ई. में खानवा का युद्ध हुआ। खानवा किस जिले में है?

6 / 15

6. राजस्थान का कौनसा क्षेत्र न्यून वायुदाब का क्षेत्र है?

7 / 15

7. राजस्थान के चंदेरिया में भारत का सबसे बड़ा जिंक संयंत्र स्थित है। यह किस जिले में है?

8 / 15

8. जयपुर में ब्लू पॉटरी का विकास किसके शासन काल में हुआ था?

9 / 15

9. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहां हुआ था?

10 / 15

10. राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं?

11 / 15

11. सज्जनगढ़ अभयारण्य किस जिले में स्थित है?

12 / 15

12. राजस्थान से लोकसभा में 25 सदस्य हैं। राज्यसभा में कितने हैं?

13 / 15

13. कौनसा प्रमुख कारण है जिसके कारण राजस्थान में बार-बार सूखा और अकाल पड़ता है?

14 / 15

14. वागड़ व कान्ठल की गंगा कौनसी नदी कहलाती है?

15 / 15

15. अजमेर के संस्थापक थे?

Your score is

The average score is 66%

0%