You are currently viewing Republic Day Celebrated With Enthusiasm In Malta Dholi Meena Dausa News – Amar Ujala Hindi News Live

Republic Day celebrated with enthusiasm in Malta Dholi Meena Dausa News

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई धौली मीना।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूरोप के माल्टा में भारतीय समुदाय के लोगों ने  गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया। दौसा की बहू धोली मीना भी भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित किए गए गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुईं। सोशल मीडिया स्टार धोली मीना ने बताया कि गणतंत्र दिवस मनाने के लिए हम इंडिया नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने इस दिन को माल्टा में दूतावास में सेलिब्रेट किया। 

इस अवसर पर झंडारोहण और राष्ट्रगान के अलावा देशभक्ति के रंगों में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। धोली मीना ने बताया कि यूरोप के माल्टा में रह रहे भारतीय लोगों के बीच तिरंगे का जश्न देखने लायक था, तमाम लोग रंगारंग कार्यक्रमों के बीच खुशी में शराबोर रहे। 

#Republic #Day #Celebrated #Enthusiasm #Malta #Dholi #Meena #Dausa #News #Amar #Ujala #Hindi #News #Live