You are currently viewing Rss:अनुच्छेद-370 पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भारत को बांटने वाली ताकतों की पराजय, इंद्रेश कुमार का बयान – Supreme Court Verdict On Article 370 Abrogation Defeat Of Political Forces Dividing India Says Indresh Kumar

Supreme Court Verdict on Article 370 abrogation defeat of political forces dividing India says Indresh Kumar

इंद्रेश कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को भारत को बांटने वाली ताकतों की पराजय और एकता एवं अखंडता के प्रसार की राजनीति की जीत करार दिया है। इस बीच, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नई दिल्ली में अहम बैठक की जिसमें जम्मू-कश्मीर के चौतरफा विकास और मुख्यधारा से जोड़ने पर मंथन हुआ। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विपक्षी दलों द्वारा जो वर्षों से विनाश की राजनीति की गई है, उसे बदल कर जम्मू-कश्मीर के समृद्धि और विकास के लिए हर किसी को बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए। मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

 

#Rssअनचछद370 #पर #सपरम #करट #क #नरणय #भरत #क #बटन #वल #तकत #क #परजय #इदरश #कमर #क #बयन #Supreme #Court #Verdict #Article #Abrogation #Defeat #Political #Forces #Dividing #India #Indresh #Kumar