RTE Admission 2021 Rajasthan
RTE Admission 2021 Rajasthan

RTE Admission 2021 Rajasthan. Rajasthan RTE Admission 2021ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Post Name : – RTE Admission 2021 Rajasthan
Post Date: – 12 October2021 | 04:26 PM
Short Description:- RTE Admission 2021 Rajasthan – RTE Rajasthan School Admission form 2021-22 Online date, </strong>rte admission 2021-22 rajasthan last date Rajasthan RTE Online Admission Form 2021-22 rte.raj.nic.in शिक्षा का अधिकार कानून आरटीई के तहत राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए टाइम फ्रेम जारी कर दिया है. इसके तहत अब अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान आरटीई ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021 तक रहेगी. प्रवेश का वरीयता क्रम तय करने के लिए 27 अक्टूबर को लॉटरी निकाली जाएगी. यदि आपके बच्चे का नंबर इसमें आता है, तो आपके बच्चों की प्राइवेट स्कूल में निशुल्क पढ़ाई होगी. क्योंकि इसमें फीस का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है. कक्षा एक से कक्षा 8 तक बच्चा निशुल्क अध्ययन कर सकता है. राजस्थान में 40,000 प्राइवेट स्कूल आरटीई पोर्टल पर रजिस्टर्ड है. इन स्कूलों में लगभग 4 लाख सीटें हैं. आरटीई की सीटें सामान्य सीटों पर होने वाले प्रवेश का 25% होती हैं|
Rajasthan government starts the admission process for children between 3 to 7 years of age each year. This takes place online. For the RTE Rajasthan admission 2021-22, the Rajasthan government released a notice early in March 2021. Since then, the process has been taking place online. RTE Rajasthan Application Form 2021, Rajpsp.nic.in Registration online. For primary admissions in Rajasthan, the Directorate of Elementary Education is the responsible authority. Each year, the authority releases timely notice on the admissions. For the 2021-22 session also, the authority released a notice in March 2021. At that time, the situation in India was better and the schools and colleges were opening up. This is why all the authorities in India started the application processes or examinations. However, later, the second wave hit us, and cities and states have been under lockdown in many parts since then. After the release of the RTE Rajasthan Admission 2021-22 notification, the authorities started the registration and application process. Also, for these to take place, separate dates were given.
RTE Admission 2021 Rajasthan
Department of Elementary Education , Rajasthan
Short Details of Notification
WWW.SARKARIALLEXAMS.IN

RTE Admission 2021 Rajasthan -Rajasthan RTE Online Admission Form 2021-22 rte.raj.nic.in

RTE Rajasthan Admission Registration Form 2021-22 राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2021-22 के लिए RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर 2021 से 24 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण 27 अक्टूबर 2021 को होगा. अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की तिथि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक रहेगी. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें.

Now that the admission application process for RTE Rajasthan is going on, it is important to know that only the children fulfilling the criterion will be allowed. We shall talk about the eligibility criterion here. The basic requirement is that the children have to be between 3 to 7 years of age. These ages are further divided into various classes.

Apart from the age criterion, the children and their parents have to fulfill other requirements. We shall also discuss these additional requirements along with the age criterion. Moreover, you also read about the application procedure below. Therefore, for more updates, you should scroll down and read the complete details.

RTE Admission 2021-22 Eligibility

RTE Admission 2021-22 Eligibility

There are various factors that affect the eligibility and these factors depend on the ages of the children. You can read the table for the ages and the criteria.

जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख रुपैया से कम है. इसके अलावा SC, ST, अनाथ बालक, एचआईवी तथा कैंसर पीड़ित बच्चे या ऐसे अभिभावक के बच्चे युद्ध विधवा, निशक्त बालक, बीपीएल के बच्चे आवेदन कर सकते हैं.

  • जिन उम्मीदवारों के माता – पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हैं.
  • एससी / एसटी वर्ग के छात्र.
  • एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र या ऐसे छात्र जिनके माता – पिता एचआईवी / कैंसर से पीड़ित है.
  • अनाथ बच्चे.
  • पीडव्लूडी के छात्रों के लिए.
  • पिछड़ा वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैं.
  • युद्ध विधवाएं.
  • वे छात्र जिनके माता पिता का नाम राज्य प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई बीपीएल श्रेणी की सूची में शामिल हैं.
  • ClassAge Limit (As on 31st March 2021)
    Pre-Primary 3+The children should between 3 to 4 years of age
    Pre-Primary 4+Age between 3 years and 6 months and 5 years is considered
    Pre-Primary 5+They have to between 4 years and 6 months and 6 years of age
    Class 1Children above 5 years and below 7 years are considered
    • The family should be a resident of Rajasthan.
    • Students of city schools can’t apply for this admission process.
    • It is also important for the parents to have a ration card or address proof for their proof of residence.
    • Furthermore, the income of the family has to be below Rs. 1 Lakh per annum.
    • Other than this, only the children of SC/ST and OBC are eligible.
    • Parents who deadly diseases like cancer or HIV can also apply for the children’s admission.
    • Also, under the RTE Act, the children get free education till class 7.

    RTE Rajasthan School Admission form 2021-22 – documents

    आरटीई राजस्थान 2021-22 प्रवेश प्राप्त करने के बाद रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची नीचे दी गई है

    • माता-पिता की वार्षिक आय का एक प्रमाण-पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का)
    • आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)
    • जाति प्रमाण पत्र
    • अनाथालय का प्रमाण पत्र
    • विकलांगता प्रमाण पत्र
    • अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
    • BPL कार्ड

    RTE Rajasthan School Admission form 2021-22 online

    आरटीई के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। आप आरटीई पोर्टल rte.raj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्रों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। आवेदन करते समय वैलिड मोबाइल नंबर का होना बहुत जरुरी हैं। आवेदन पत्र पूर्ण भरने के बाद उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्कूल, ई-मित्र या अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें.

    RTE Rajasthan School Admission Apply Online form 2021

    • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rte.raj.nic.in को ओपन करें.
    • इसके बाद वेबसाइट में “छात्र ऑनलाइन आवेदन” के लिंक को ओपन करें.
    • इसके बाद पूछी गई जानकारी और आवश्यक डॉक्यूमेंट सलंगन करके, फॉर्म को सही से भरे.
    • इसमें अभिभावक विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन में अपने परिक्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते हैं.
    • आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें.
    • RTE Rajasthan Admission 2021-22 Porcess

      We would like to inform all the parents who are looking forward to getting their children admitted to pre-primary classes about the admission procedure. It is important for the parents to understand the procedure well once. After that, it becomes easier for them to apply online and follow all the steps that are required for admissions. Also, after reading this paragraph, you will get clarity on RTE Rajasthan Admission 2021-22.

      • Go to the website of RTE Rajasthan, rajpsp.nic.in.
      • On the homepage, among many other links and notices, you will see the Application and Admission notice.
      • As soon as you visit it, a PDF with all instructions and requirements opens up.
      • You have to read all these instructions carefully.
      • Later on, following the instructions there, start filling in the form.
      • Lastly, complete the application by attaching the necessary documents.
      • Then, you can say that the process is complete.
      • Also, after the application process, you have to wait for the authority notices, as per the requirements.

      RTE Rajasthan School Admission form 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि

      • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 अक्टूबर 2021

      RTE Rajasthan School Admission form 2021 Important links

      ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2021 रहेगी. जबकि ऑनलाइन लॉटरी 27 अक्टूबर 2021 को जारी होगी. इसके पश्चात अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक होगी. पूरी जानकारी के लिए नीचे दिया गया संशोधित टाइम फ्रेम देखें.

      Start RTE Rajasthan School Admission Online form

      11 October 2021

      Last date RTE Rajasthan School Admission Online form

      24 October 2021
      RTE lottery date 2021

      27 October 2021

      आरटीई प्रवेश हेतु संशोधित टाइम फ्रेम

      Click Here
      Apply Online

      Click Here

      Official Notification/ दिशा-निर्देश

      Click Here
      Official Website

      Click Here

      आरटीई ऐडमिशन राजस्थान शेड्यूल

      फॉर्म भरने की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि11 अक्टूबर 2021
      फॉर्म भरने की अंतिम तिथि24 अक्टूबर 2021
      लॉटरी जारी करने की तिथि27 अक्टूबर 2021
      रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि3 नवंबर 2021
      फॉर्म जांच करने की अंतिम तिथि9 नवंबर 2021
      फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि15 नवंबर 2021 से 18 नवंबर 2021
      चयन करने की तिथि28 नवंबर 2021

      RTE Admission Rajasthan 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

      राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस RTE Admission Rajasthan 2021 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

      • सर्वप्रथम आपको राजस्थान डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ़ एजुकेशन विभाग की Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
      RTE Admission Rajasthan
      • इस होम पेज पर आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करे | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेंगे जिसमे नए उम्मीद्वारो को पंजीकरण करना होगा |
      आरटीई राजस्थान प्रवेश
      • उसके बाद ही आप RTE Online Application Form भर सकते है | रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको “ऑनलाइन आवेदन के लिए यंहा क्लिक करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
      • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना पंजीकरण कर ले |इसके बाद पूछी गयी सभी जानकारी सही ढंग से भरने के बाद “आगे जाये ” के बटन पर क्लिक करे |उम्मीदवार अपने द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म की समीक्षा कर लेने के बाद अंत में “Submit” बटन पर क्लिक कर दे |
      • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

      आरटीई राजस्थान प्रवेश 2021 स्कूल सूची कैसे देखे?

      • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
      • इस होम पेज पर आपको Quick Link अनुभाग के अंतर्गत “स्कूल विवरण ” का ऑप्शन दिखाई देगा | इस लिंक पर क्लिक करे
      आरटीई राजस्थान प्रवेश 2020-21
      • उम्मीदवार स्कूल या तो नाम या स्थान के आधार पर स्कूल विवरण लिंक  पर सीधे क्लिक कर सकते हैं।
      • इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर पर एक फॉर्म  खुल जायेगा |
      •  इस फॉर्म  में आपको जिला ,ग्राम वार्ड ,ब्लॉक ,पंचायत ,कैप्चा आदि का चयन करना  होगा | सभी जानकारी भरने के बाद आपको “खोजे ” के बटन पर क्लिक करना होगा |
      • इसके बाद स्कूल की सूची आपके सामने आ जाएगी |

      आरटीई राजस्थान एडमिशन 2021 ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे ?

      • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
      • इस होम पेज पर आपको Quick link अनुभाग के अंतर्गत “केंद्रीय लाटरी परिणाम विधालय वार ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
      RTE Admission Rajasthan 2020-21
      • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे स्कूल की लोकेशन द्वारा ,स्कूल के नाम द्वारा
      • स्कूल के स्थान से जांचने के लिए, आवश्यक विकल्प का चयन करें, फिर जिला का चयन करें और ब्लॉक दर्ज करें इसके बाद दिए गए कैप्चा को दर्ज करें और फिर डिस्कवर पर क्लिक करें।
      • या स्कूल के नाम से जांचने के लिए, जिले का चयन करें, स्कूल के नाम के पहले तीन अक्षर दर्ज करें, दिए गए कैप्चा दर्ज करें और फिर डिस्कवर पर क्लिक करें।
      • इसके बाद आप  ऑनलाइन रिजल्ट देख पाएंगे |

      ऑफिस लॉगइन करने की प्रक्रिया

      • सर्वप्रथम आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज पर आपको ऑफिस लोगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      ऑफिस लॉगइन
      • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने विभाग, जिला, ब्लाक, लॉगइन आदि का चयन करना होगा।
      • अब आपको अपना पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • इस प्रकार आप ऑफिस लॉगिन कर पाएंगे।

      DISE विवरण जानने की प्रक्रिया

      • सर्वप्रथम आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज पर आपको निजी स्कूल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      • अब आपको DISE विवरण जाने के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      DISE विवरण
      • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा। जो कि स्कूल के नाम के द्वारा या फिर स्कूल की लोकेशन के द्वारा है।
      • इसके पश्चात आपको अपना जिला, स्कूल का नाम, ग्राम, वार्ड, ब्लॉक आदि का चयन करना होगा।
      • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • इसके बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • DISE विवरण आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

      DISE डाटा मैं विद्यालय विवरण देखने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज पर आपको निजी स्कूल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      • इसके पश्चात आपको DISE डाटा में विद्यालय विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      RTE Admission Rajasthan
      • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको डाइस कोड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • इसके बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • DISE डाटा में विद्यालय विवरण आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

      RTE टाइम फ्रेम देखने की प्रक्रिया

      • सर्वप्रथम आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • इसके पश्चात आपको निजी स्कूल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      • अब आपको आरटीई टाइम फ्रेम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      RTE टाइम फ्रेम
      • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने आरटीई टाइम फ्रेम खुलकर आ जाएगा।

      विद्यालय पंजीकरण स्थिति देखने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज पर आपको निजी स्कूल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      • इसके पश्चात आपको विद्यालय पंजीकरण स्थिति के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      विद्यालय पंजीकरण स्थिति
      • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको डाइस कोड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • इसके बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • विद्यालय पंजीकरण स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

      आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

      • सर्वप्रथम आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज पर आपको अभिभावक/बालक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      • अब आपको आवेदन प्रपत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आवेदन प्रपत्र होगा।
      • अब से डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं

      पोर्टल पर विद्यालय विवरण देखने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • इसके पश्चात आपको अभिभावक/बालक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      • अब आपको पोर्टल पर विद्यालय विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      पोर्टल पर विद्यालय विवरण
      • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा जो कि स्कूल की लोकेशन द्वारा, स्कूल के नाम द्वारा तथा पीएसपी कोड द्वारा है।
      • अब आपको अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम, वार्ड, स्कूल आदि का चयन करना होगा।
      • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • अब आप को खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • विद्यालय का विवरण आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

      प्रवेश कक्षा के अनुसार स्कूलों की सूची देखने की प्रक्रिया

      स्कूलों की सूची
      • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपने जिले, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, वार्ड, कक्षा आदि का चयन करना होगा।
      • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • इसके पश्चात आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • संबंधित जानकारी आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

      विद्यालय पीएसपी कोड जानने की प्रक्रिया

      RTE Admission Rajasthan
      • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपने जिले, ब्लॉक, ग्राम, वार्ड तथा स्कूल का चयन करना होगा।
      • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • विद्यालय पीएसपी कोड आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

      स्कूल लोगिन करने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज पर आपको स्कूल लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      स्कूल लोगिन
      • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको पीएसपी कोड, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • इस प्रकार आप स्कूल लोगिन कर पाएंगे।

      भौतिक सत्यापन हेतु निरीक्षण दल देखने की प्रक्रिया

      • सर्वप्रथम आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • अब आपको एमआईएस रिपोर्ट के सेक्शन के अंतर्गत जाना होगा।
      • इसके पश्चात आपको भौतिक सत्यापन हेतु निरीक्षण दल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      भौतिक सत्यापन हेतु निरीक्षण दल
      • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपना जिला तथा ब्लॉक का चयन करना होगा।
      • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

      केंद्रीकृत लॉटरी परिमाण-विद्यालय वार देखने की प्रक्रिया

      केंद्रीकृत लॉटरी परिमाण-विद्यालय वार
      • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा जो कि स्कूल की लोकेशन द्वारा तथा स्कूल के नाम द्वारा है।
      • अब आपको अपना जिला, ब्लाक स्कूल के नाम आदि का चयन करना होगा।
      • इसके पश्चात आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • अब आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • संबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

      फीडबैक देने की प्रक्रिया

      • सर्वप्रथम आपको राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज पर आपको आपके सुझाव के लिंक पर क्लिक करना होगा।
      फीडबैक
      • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
      • आपको इस फीडबैक फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
      • अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
      • इस प्रकार आप अपना फीडबैक दे पाएंगे।

      संपर्क करने की प्रक्रिया

      RTE Admission 2021 Rajasthan Contact Information

      इस लेख के माध्यम से आपको आरटीई ऐडमिशन राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

      Interested Candidates Must Read the Full Notification Before Apply Online.

      latest Runnuing Vaccancies


      Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.