You are currently viewing Sandeep Reddy Vanga Expressed Regret For Taking A Dig At Swanand Kirkire Animal Director Statement In Headline – Entertainment News: Amar Ujala

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी और रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘एनिमल’ ने जबरदस्त आलोचनाओं का सामना किया। फिल्म को स्त्री विरोधी बताया गया, जिसके कारण यह खूब विवादों में भी रही। हालांकि, इन सबको दरकिनार करते हुए ‘एनिमल’ ने बॉक्स बॉक्स पर बंपर सफलता हासिल की। दर्शकों के एक वर्ग सहित कुछ नामचीन हस्तियां भी फिल्म को लेकर नकारात्मक रिव्यू देती नजर आ चुकी हैं। इन्हीं में एक नाम स्वानंद किरकिरे का भी है। लोकप्रिय गीतकार स्वानंद किरकिरे ने फिल्म और इसके निर्माताओं पर खूब कटाक्ष किया था। बदले में ‘एनिमल’ की टीम भी किरकिरे को काफी भला-बुरा कहती नजर आई थी। हालांकि, अब निर्देशक को अपनी गलती का एहसास हुआ है, और उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बयान पर अफसोस जताया है। 




हालिया इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने स्वीकार किया है कि स्वानंद किरकिरे के खिलाफ ट्वीट की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि यह बहुत ज्यादा बढ़ गया था। स्त्रीविरोधी और अतिहिंसक फिल्म बनाने की आलोचना झेल रहे संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, ‘स्वानंद किरकिरे के लिए एक ट्वीट गया था जिसकी जरूरत नहीं थी। संदेश भेजने में लड़के बहुत ऊर्जावान थे। मुझे स्वानंद किरकिरे के लिए खेद है…थोड़ा ज्यादा ही बोल दिया था। हालांकि, मुझे लगा कि यह एक मजाकिया पक्ष है, लेकिन ये मैं जानता हूं कि हमारी टीम के कुछ लोगों ने ज्यादा बोल दिया।’


संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया, उन्हें कबीर सिंह के लिए बहुत बुरा लगा क्योंकि हमारी टीम को अर्जुन रेड्डी के लिए कभी कुछ नहीं झेलना पड़ा। केवल प्रशंसा ही मिली। वही फिल्म हमने हिंदी में बनाई, समझ में आया नहीं कि ऐसा कैसे हो गया? फिर मैं चुप रहा, और मैंने एक इंटरव्यू दिया… जहां बोल दिया कि हिंसा अगली फिल्म में ज्यादा होगी। हालांकि, मेरा मतलब वो नहीं था।’

Rajesh Sharma: पोस्टर पर सबसे बड़ा चेहरा, तीन बार दिया ट्रेलर लॉन्च का टाइम, और, ऐन मौके पर फिर दे दिया गच्चा


गीतकार स्वानंद किरकिरे ने फिल्म ‘एनिमल’ को समाज के लिए खतरा बताया था। साथ ही एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘एनिमल फिल्म देखने के बाद मुझे सच में आज की पीढ़ी की महिलाओं पर दया आ गई। अब आपके लिए एक नया आदमी तैयार हो गया है, जो ज्यादा डरावना है, जो आपकी उतनी इज्जत नहीं करता और जो आपको अपने वश में करना चाहता है। तुम्हें दबाता हूं और खुद पर गर्व महसूस करता हूं। जब तुम, आज की पीढ़ी की लड़कियां, उस सिनेमा हॉल में बैठकर रश्मिका की सराहना कर रही थीं, तो मैंने मन ही मन समानता के हर विचार को श्रद्धांजलि दी। मैं हताश, निराश और कमजोर होकर घर आया हूं। मेरी समझ से यह फिल्म भारतीय सिनेमा का भविष्य नए सिरे से तय करेगी, एक अलग अंदाज में , भयानक और खतरनाक दिशा।’

Heeramandi: ‘हीरामंडी’ के गानों पर संजय लीला भंसाली ने किया एक साल तक काम, भव्य दृश्य के साथ किया गया शूट



#Sandeep #Reddy #Vanga #Expressed #Regret #Dig #Swanand #Kirkire #Animal #Director #Statement #Headline #Entertainment #News #Amar #Ujala