You are currently viewing Sawai Madhopur News: Weather Suddenly Worsened, Household Electrical Appliances Blown Up Due To Lightning – Amar Ujala Hindi News Live

Sawai Madhopur News: Weather suddenly worsened, household electrical appliances blown up due to lightning

बिजली गिरने से मकान की छत फूटी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सवाई माधोपुर में बीती रात अचानक मौसम खराब होने से चमकी आकाशीय बिजली से जिला मुख्यालय के पुराने शहर के राजबाग इलाके में एक मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई और पानी की टंकी टूट गई। बिजली गिरने के कारण मकान में लगे बिजली के उपकरण भी फूंक गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

मकान मालिक गिरीश बिड़ला ने बताया कि बीती रात करीब साढे़ आठ बजे वे अपने घर में बैठे हुए थे तभी अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और हल्की बारिश होने लगी। इसी दौरान जोरदार बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी, जिससे उनके मकान की वायरिंग जल गई साथ ही बिजली के बोर्ड, कूलर सहित अन्य बिजली उपकरण भी जल गए। बिजली गिरने से मकान की छत पर दरार भी आ गई। गनीमत रही कि बिजली गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई।

#Sawai #Madhopur #News #Weather #Suddenly #Worsened #Household #Electrical #Appliances #Blown #Due #Lightning #Amar #Ujala #Hindi #News #Live