बदरपुर फ्लाईओवर
– फोटो : twitter/@kajal292011
विस्तार
दक्षिण पूर्व जिले के बदरपुर थाना इलाके में दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहां पर बदरपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। स्कूटी सवार प्रताप सिंह स्कूटी समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक वीरेंद्र राणा को गिरफ्तार कर लिया है।
#Scooty #Rider #Fell #Badarpur #Flyover #Due #Collision #Car #Died #Spot #Amar #Ujala #Hindi #News #Live