You are currently viewing Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex Nifty Share Market News And Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex Nifty Share Market News and Updates

शेयर मार्केट
– फोटो : Agency

विस्तार


शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की बढ़त दिखी। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 25600 के स्तर को पार कर गया। सोमवार को शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड हाई पर ओपनिंग हुई। सेंसेक्स पहली बार 74,599 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 22,609 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में दिखी। वहीं, फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट दिख रही है। निफ्टी के शेयरों में टाटा स्टील का शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 20 अंकों की मजबूती के साथ 74,248 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

#Sensex #Opening #Bell #Share #Market #Opening #Sensex #Nifty #Share #Market #News #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live