शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तानी क्रिकटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच तीसरी शादी कर ली है। उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह किया है। शोएब ने सानिया को तलाक दिया है या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अलग रह रहे हैं, लेकिन तलाक की कोई खबर नहीं है।
शोएब ऐसा ही पहले भी कर चुके हैं। उन्होंने अपनी पहली पत्नी को भी तलाक दिए बिना सानिया से निकाह करने चले थे। अब ऐसा ही उन्होंने तीसरी शादी में भी किया है। सानिया शोएब की पहली नहीं, बल्कि दूसरी पत्नी हैं। सानिया से पहले शोएब की शादी भारत के ही हैदराबाद में ही हुई थी। उनकी पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दिकी है। सानिया और शोएब के बीच 2010 में निकाह हुआ था और दोनों पिछले 13 साल से साथ रह रहे थे। हालांकि, अब इन दोनों के रिश्ते में खटास आ चुकी है।
सानिया और शोएब का निकाह
#Shoaib #Malik #Weds #Sana #Javed #Shoaib #Wife #India #Wives #Sania #Mirza #Ayesha #Siddiqui #Amar #Ujala #Hindi #News #Live