
Son of ACP murder
– फोटो : अमर उजाला
बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ में तैनात एसीपी के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को नरेला से गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत नष्ट करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल, 23 जनवरी को एसीपी के बेटे लक्ष्य चौहान (26) की उसके दो दोस्तों ने हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों ने उसे हरियाणा के मुनक नहर में धक्का दे दिया था। शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने अभिषेक नाम के एक आरोपी को नरेला से गिरफ्तार कर लिया है, विकास नाम के दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
इससे पहले खुलासा हुआ था कि दोनों आरोपियों ने लक्ष्य की पानीपत में हत्या कर शव को मुनक नहर में फेंक दिया। हालांकि हत्या की बात पर पुलिस अधिकारी कुछ भी साफ नहीं कर रहे थे। अधिकारियों का कहना था कि मामले पर कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी।
पुलिस गोताखोरों की मदद से शव तलाशने में जुटी हुई है। एसीपी अपने परिवार के साथ महेंद्र पार्क इलाके में रहते हैं। उनका बेटा लक्ष्य 22 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने रोहतक और भिवानी गया था।
#Son #Acp #Murdered #Friends #January #Accused #Pushed #Munak #Canal #Haryana #Amar #Ujala #Hindi #News #Live