demo pic…
– फोटो : सोशल मीडिया
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की एक टीम ने मंगलवार को घटिया चिकित्सा और सर्जिकल उपकरणों की कथित आपूर्ति से संबंधित एक मामले में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल पर छापा मारा।
जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने अस्पताल के कर्मियों से सवालात किये और मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी जब्त किये हैं। एसीबी की टीम अस्पताल में करीब तीन घंटे तक रही।
#Substandard #Medical #Equipment #Case #Acb #Raids #Delhigovt #Run #Lnjp #Hospital #Amar #Ujala #Hindi #News #Live