इंटरेनट डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव को एक बार फिर से फटकार लगाई है। न्यायालय के तीन बार निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर शीर्ष कोर्ट की ओर से रामदेव को फटकार लगाई गई है। खबरों के अनुसार, सहयोगी बालकृष्ण के साथ एक फिर से माफी मांगने गए पतंजलि प्रमुख योग गुरु बाबा रामदेव के एटीट्यूड पर शीर्ष कोर्ट ने सवाल उठाए।
उच्चचत न्यायालय ने आज पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ जारी अवमानना केस पर सुनवाई करते हुए रामदेव को कहा कि आपने तीन बार निर्देशों का उल्लंघन किया है। इस मामले में रामदेव और बालकृष्ण सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस ए अमानुल्लाह की बेंच ने हालांकि सुनवाई के दौरान कहा कि आपने योग के लिए जो किया है, उसपर हम आपका सम्मान करते हैं।उच्चचत न्यायालय ने सुनवाई के दौरान बोल दिया कि हमने अब तक तय नहीं किया है कि आपको माफ करना है या नहीं। इस दौरान बाबा रामदेव ने शीर्ष कोर्ट से माफी मांगी है।
PC:patrika
#Supreme #Court #न #रमदव #क #लगई #फटकर #मफ #क #लकर #भ #कह #य #बत