You are currently viewing Suspicious Death Of Former Mandalgarh Mla Dhakad – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: मांडलगढ़ के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विवेक धाकड़ की गुरुवार अल सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। शव को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। 

Suspicious death of former Mandalgarh MLA Dhakad

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पूर्व विधायक धाकड़ ने आज सुबह साढ़े 7 बजे अपने सुभाषनगर स्थित घर में सुसाइड कर लिया। धाकड़ ने अपने हाथों की नसें काट ली। इसके बाद उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी चिकित्सकों का भी अधिकारिक बयान नहीं आया है। परिवार ने पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं है।

पूर्व विधायक विवेक ने सुसाइड क्यों किया फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। धाकड़ बुधवार को भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी डा. सीपी जोशी की के नामांकन के दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय में मौजूद थे और जोर शोर से प्रचार कर रहे थे। आज अचानक उनके सुसाइड करने से हर कोई स्तब्ध है । फिलहाल फिलहाल धाकड़ के शव को भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।

पूर्व जिला प्रमुख रह चुके हैं

पुलिस के अनुसार, प्रांरभिक जांच में सुसाइड का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। परंतु परिवारजन अभी कुछ नहीं बता रहे है। विवेक धाकड़ 2019 के बाई इलेक्शन में मांडलगढ़ से विधायक चुने गए थे। 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा के गोपाल शर्मा से हार गए थे। उनके पिता इंजी कन्हैयालाल धाकड़ भीलवाड़ा के पूर्व जिला प्रमुख रह चुके हैं।

#Suspicious #Death #Mandalgarh #Mla #Dhakad #Amar #Ujala #Hindi #News #Live