सत्ता का संग्राम टोंक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Satta Ka Sangram: अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ राजस्थान के टोंक में पहुंच चुका है। इसमें हम आप तक लोकसभा क्षेत्र की असल तस्वीर सामने रखेंगे। यहां के मतदाताओं की उम्मीदें क्या हैं और प्रत्याशी किन मुद्दों को लेकर वोटरों के बीच जा रहे हैं।
गुरुवार सुबह हेमू सर्किल पर चाय पर चर्चा के साथ इसकी शुरुआत हुई। दोपहर में जिले के गुर्जर छात्रावास के पास युवाओं से चर्चा की जाएगी। इसमें शाम पांच बजे नेहरू पार्क में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत होगी। इस दौरान दिनभर में युवाओं और लोगों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब नेताओं से लेने की कोशिश की जाएगी। अमर उजाला के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आप पुरूषोत्तम जोशी से 8058002123 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
सांसद ने नहीं किए विकास कार्य
एक मतदाता ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। यहां रोजगार के साधन होने चाहिए। दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा पेपर लीक का है, जिससे छात्रों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने यहां 10 साल से सांसद हैं, लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किए हैं। 10 साल पहले जो हालत थे आज भी वहीं है।
नेता चुनाव लड़कर चले जाते हैं
एक अन्य मतदाता ने कहा कि यहां की भोली-भाली जनता नेताओं के वादे में फंस जाती है। भाजपा सांसद जौनपुरियाजी ने 10 साल पहले रेल का वादा किया था, लेकिन केंद्र में भाजपा और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने से मामला अटक गया। उनकी यह घोषणा पूरी नहीं हो पाई। यहां के लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से मिलें तो वे इसी को विकास मान लेते हैं। लेकिन, समस्या यह है कि यहां तो लोगों के यह भी नहीं मिल पा रहा है। हर बार बाहरी नेता चुनाव लड़ते हैं और फिर जीतकर चले जाते हैं। वोट देने के बाद जनता भी भूल जाती है और इसी का फायदा नेता उठाते हैं। उनके द्वारा जो घोषणाएं की जाती हैं वे पूरी नहीं होती।
आज कब और कहां कार्यक्रम?
सुबह 11 बजे: युवाओं से बात
स्थान : गुर्जर छात्रावास,टोंक
स्थानीय संपर्क- पुरूषोत्तम जोशी
नंबर: 8058002123
शाम 5 बजे: राजनीतिक दलों से चर्चा
स्थान : नेहरू पार्क
स्थानीय संपर्क: पुरुषोत्तम जोशी
नंबर: 8058002123
इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे
amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप ‘सत्ता का संग्राम’ से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। ‘सता का संग्राम’ से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।
#Tonk #People #Raised #Issue #Unemployment #Paper #Leak #Satta #Sangram #Amar #Ujala #Hindi #News #Live