![मुसाफिर भटक रहे हैं: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर यातायात पूरी तरह बंद, बाइक-पैदल भी लगाई गई पाबंदी; हजारों लोग फंसे Traffic on Lucknow-Ayodhya Highway completely closed restrictions imposed on bike and pedestrian also](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/01/23/khanauu-ayathhaya-haiiva-para-yatayata-para-taraha-btha_1706032175.jpeg?w=414&dpr=1.0)
खनऊ-अयोध्या हाईवे पर यातायत पूरी तरह बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन मंगलवार सुबह उमड़े जन सैलाब के कारण हड़कंप मच गया। इसे लेकर सुबह ही लखनऊ अयोध्या हाईवे पर यातायत पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अयोध्या की ओर पैदल जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई। बसों को भी रोक दिया गया। एडीजी यातायात बीडी पाल्सन को हाईवे पर आकर कमान संभालनी पड़ी। गोरखपुर जाने वाले सभी वाहनों को बहराइच मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। अयोध्या व गोरखपुर की ओर जाने वाले हजारों लोग हाईवे पर ही फंसे रहे।
#Traffic #Lucknowayodhya #Highway #Completely #Closed #Restrictions #Imposed #Bike #Pedestrian #Amar #Ujala #Hindi #News #Live