You are currently viewing Tricked Before Conversion In Prayer Meeting In Ghaziabad – Amar Ujala Hindi News Live

Tricked before conversion in prayer meeting in Ghaziabad

पुलिस ने की पूछताछ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत के तीसरे तल पर प्रार्थना सभा के जरिये महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों का धर्मांतरण से पहले बरगलाने का मामला सामने आया है। रविवार शाम विश्व हिंदू परिषद से सूचना मिलते ही एसीपी कौशांबी थाने का पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे। उन्होंने आयोजक और प्रार्थना सभा कराने वाले विदेशी समेत 100 लोगों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण के साक्ष्य नहीं मिले। टीम ने धार्मिक प्रचार-प्रसार की सामग्री, रुपये की रसीद और अन्य सामान कब्जे में लिया।

विश्व हिंदू परिषद वैशाली महानगर के अध्यक्ष ब्रह्म कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशासन और पुलिस की बिना अनुमति से धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम में लोगों को एकत्रित किया गया। यहां प्रार्थना सभा में धार्मिक पुस्तक के खास भाषण से मरे हुए फिर से जिंदा होंगे-सपना नहीं…सच के बारे में बताया कि मरे हुए फिर से जिंदा किए जाने की आशा, आपके लिए और आपके अपनों के लिए क्या मायने रखती है। इसके अलावा यीशु की कुर्बानी याद करें जैसे दो भाषण दिए। आरोप है कि धार्मिक कार्यक्रम से महिलाएं, बच्चे और अन्य लोगों का धर्मांतरण कराने से पहले बरगलाया जा रहा था। कार्यक्रम में अमेरिका से पुरुष और कोरिया की लड़कियां भी शामिल हुई थी।

लोगों को धर्म से भटकाने के लिए महिलाएं और बच्चे और सभी को पंपलेट व अन्य प्रचार-प्रसार की सामग्री बांटी गई थी। संगठन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की गतिविधियां संदिग्ध मानकर तुरंत कौशांबी पुलिस को सूचना दी। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सर्वेश पाल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने प्रार्थना सभा के बीच आयोजक व अन्य मौजूद लोगों से पूरी जानकारी ली। विश्व हिंदू परिषद के वैशाली महानगर अध्यक्ष और महानगर संयोजक कैलाश व महानगर मंत्री सुनील चौहान ने कौशांबी पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने मौके से प्रचार-प्रसार के कागजात कब्जे में लिए हैं। इनमें आयोजकों के एक जनवरी से 31 मार्च तक होने वाले कार्यक्रम को तय किया है। इससे पता चला कि दिल्ली और अन्य जगहों से आने वाले लोगों के कई ग्रुप बने हैं, जिन्हें गीता कॉलोनी, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीमापुरी और अन्य जगहें पर कार्यक्रम शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी 100 लोगों के बयान दर्ज किए।

डीसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां मौजूद लोगों के बयान रिकॉर्ड हुए हैं। प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण जैसे कुछ साक्ष्य नहीं मिले हैं। मामले की अन्य एंगल से भी जांच हो रही है।

#Tricked #Conversion #Prayer #Meeting #Ghaziabad #Amar #Ujala #Hindi #News #Live