You are currently viewing Up:अब एनडीए से गठबंधन कर सकती है ये बड़ी पार्टी, पसमांदा मुस्लिम वोटर्स पर है अच्छी पकड़, जानें पूरी रणनीति – Peace Party Can Form Alliance With Nda Big Statement Of Party President Dr. Mohammad Ayub

Peace Party can form alliance with NDA Big statement of party president Dr. Mohammad Ayub

पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब खान
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पिछले 15 साल के दौरान हुए तीन लोकसभा और तीन विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब का सियासी चश्मा अब बदल चुका है । उन्हें अब भाजपा जैसे दलों के साथ भी चुनाव लड़ने में कोई परहेज नहीं हैं। 

करीब डेढ़ दशक के सियासी सफर के बाद उन्हें अब लगने लगा है कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को सिर्फ एक वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है। उनका मानना है कि ये तीनों दल चुनाव में मुस्लिमों का वोट तो लेते हैं, पर जब सत्ता में आते हैं तो इस समाज को न तो भागीदार बनाते हैं और न ही इनका ख्याल रखते हैं। 

उनका कहना है कि मौका मिलेगा तो एनडीए से गठबंधन करने से गुरेज नहीं करेंगे। पूर्वांचल में पसमांदा मुस्लिमों के बड़े नुमाइंदे के तौर पर पहचान रखने वाले डॉ. अयूब ने पार्टी के गठन के बाद 2012 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में चार सीटों पर जीत दर्ज करके मुस्लिम समाज पर अपनी पकड़ का एहसास भी कराया था, लेकिन गठबंधन के दौर में भी किसी बड़े दल का साथ न मिलने की वजह से पीस पार्टी एक तरह से अलग-थलग पड़ गई है। 

माना जा रहा है कि यही वजह है कि डॉ. अयूब अब भाजपा की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाने के प्रयास में जुटे हैं। एनडीए से गठबंधन को लेकर उनके हाल के बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

#Upअब #एनडए #स #गठबधन #कर #सकत #ह #य #बड #परट #पसमद #मसलम #वटरस #पर #ह #अचछ #पकड #जन #पर #रणनत #Peace #Party #Form #Alliance #Nda #Big #Statement #Party #President #Mohammad #Ayub