UPSC CSE
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने लोकसभा चुनाव के कारण सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 जून तक के लिए स्थगित कर दी। भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी की ओर से प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है। पहले यह परीक्षा 26 मई को होनी थी।
बयान में कहा गया है कि आम चुनाव के कार्यक्रम के कारण आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा-2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट भी आयोजित करता है, जो 26 मई से 16 जून तक होनी थी। इसे भी स्थगित कर दिया गया था।
पिछले महीने जारी यूपीएससी अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष की परीक्षा के जरिये लगभग 1,056 रिक्तियों को भरा जा सकता है। बता दें, लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। चुनाव नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।
#Upsc #Postponed #Civil #Services #Prelims #Exam #June #Due #Lok #Sabha #Elections #Amar #Ujala #Hindi #News #Live