You are currently viewing Upw Vs Gg Wpl Live Score: Up Vs Gujarat Today Women Ipl Match Scorecard News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

07:05 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात जाएंट्स: हरलीन देयोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

07:02 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : यूपी ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में ताहलिया मैक्ग्रा को आराम दिया गया है। उनकी जगह के स्थान पर चमारी अटापट्टू को शामिल किया गया है। वहीं, गुजरात जाएंट्स भी दो बदलावों के साथ खेलती नजर आएगी। ताहुहु के स्थान पर लॉरा वोल्वार्ड्ट को मौका मिला है जबकि वेदा की जगह मन्नत कश्यप खेलती नजर आएंगी। इस मैच की पहली गेंद साढ़े सात बजे फेंकी जाएगी।

06:43 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : महिला प्रीमियर लीग के लिए दोनों टीमें

गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), लाउरा वोल्वार्ड्ट, फीबी लिचफील्ड, रिया मिश्रा, तृशा पूजिता, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, कैथरीन ब्राइस, सायली साथगरे, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, लिया ताहूहू, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम शकील। 

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डैनी व्याट, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पार्श्ववी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।

06:22 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : यूपी के खिलाफ लीग की पहली जीत दर्ज करने के लिए गुजरात तैयार, लौरा और मूनी क्रीज पर

महिला प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार इस संस्करण में आमने-सामने होंगी। गुजरात को पिछले मैच में आरसीबी के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। वहीं, यूपी ने मुंबई के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। टीम को तीन मैचों में एक जीत मिली है। वहीं, गुजरात ने दो मैचों में एक भी मैच नहीं जीता है। अंक तालिका में वह पांचवें स्थान पर है।

 


#Upw #Wpl #Live #Score #Gujarat #Today #Women #Ipl #Match #Scorecard #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live