08:04 PM, 04-Mar-2024
UPW vs RCB Live Score : नौ ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 79/1
लीग के 11वें मुकाबले में आरसीबी ने यूपी के खिलाफ शानदार शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 24 गेंदों में 35 रन और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं एलिस पैरी नौ गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 79/1 है।
07:52 PM, 04-Mar-2024
UPW vs RCB Live Score : आरसीबी को लगा पहला झटका
यूपी के खिलाफ आरसीबी ने दमदार शुरुआत हुई। पहले विकेट के लिए एस मेघना और स्मृति मंधाना के बीच 51 रन की साझेदारी हुई जिसे अंजलि सरवानी ने खत्म किया। आंध्र प्रदेश की 27 वर्षीय बल्लेबाज पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाने में कामयाब हुईं। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 62/1 है।
07:29 PM, 04-Mar-2024
UPW vs RCB Live Score : यूपी के खिलाफ आरसीबी की पारी शुरु
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और एस मेघना आई हैं। उम्मीद है कि दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब होंगी।
07:08 PM, 04-Mar-2024
UPW vs RCB Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी
07:01 PM, 04-Mar-2024
UPW vs RCB Live Score : यूपी ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि एलिसा हीली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला लेने में कामयाब होगी। मंधाना के नेतृत्व में आज एकता बिष्ट आईपीएल डेब्यू करेंगी। उन्हें श्रेयंका पाटिल की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं, यूपी बिना किसी बदलाव के खेलते नजर आएगी।
06:44 PM, 04-Mar-2024
UPW vs RCB Live Score : महिला प्रीमियर लीग के लिए दोनों टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), दिशा कसात, सब्बिनेनी मेघना, आशा शोभना, एलिस पैरी, जॉर्जिया वेयरहैम, नैदिन डि क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, शुभा सतीश, सोफी डिवाइन, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, केट क्रॉस, रेणुका सिंह, श्रद्धा पोकारकर, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डैनी व्याट, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पार्श्ववी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।
06:27 PM, 04-Mar-2024
UPW vs RCB Live Score : यूपी के खिलाफ आरसीबी को लगा पहला झटका, एस मेघना 28 रन बनाकर आउट, स्कोर 100 के करीब
महिला प्रीमियर लीग का 11वां मुकाबला आज शाम सात बजे से यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में एलिसा हीली की टीम आरसीबी के खिलाफ पिछली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। मंधाना के नेतृत्व वाली टीम ने यूपी को लीग के दूसरे मुकाबले में दो रन से करारी शिकस्त दी थी। यूपी वॉरियर्स ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार मैचों में दो मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, आरसीबी भी दो मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
#Upw #Rcb #Wpl #Live #Score #Bangalore #Today #Women #Ipl #Match #Scorecard #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live