![Delhi: एमपी से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में करता था सप्लाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Used to bring weapons from MP and supply them in Delhi-NCR](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/02/06/arrest-garafatara_1707181874.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
मध्य प्रदेश के दतिया से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले बदमाश को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दबोचा है। आरोपी की पहचान रोहित पाल (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि सोशल मीडिया के जरिये एक किशोरी को प्यार के जाल में फंसाकर उसको अगवा करने के मामले में रोहित के खिलाफ राजस्थान के भरतपुर में पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। जेल में जाने के बाद उसकी मुलाकात हथियार तस्करों से हुई। उनके कहने पर जेल से बाहर आकर तस्करी में जुट गया।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर संजय कौशिक, एसआई योगेश व अन्यों की टीम को खबर मिली कि हथियार तस्करी करने वाला एक आरोपी भलस्वा क्रॉसिंग बस स्टाप, आउटर रिंग रोड के पास आने वाला है। आरोपी यहां किसी को हथियार देने आएगा। जानकारी जुटाने के बाद एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद आरोपी को भलस्वा क्रॉसिंग के पास से दबोच लिया गया।
आरोपी ने बताया कि वह मूलरूप से मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला है। उसने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। रोहित ने बताया कि दतिया में विजय नामक आरोपी से हथियार लेकर वह दिल्ली-एनसीआर में अच्छे दामों में बेच देता था। आरोपी अब तक कितने हथियार सप्लाई कर चुका है, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
#Bring #Weapons #Supply #Delhincr #Amar #Ujala #Hindi #News #Live