राजस्थान के नए सीएम होंगे भजन लाल शर्मा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
राजस्थान में नौ दिन चल रही सियासी उथल-पथुल मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम के नामों के एलान के साथ ही खत्म हो गई। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे। वहीं, डिप्टी सीएम की कुर्सी पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा बैठेंगे। यानी, राजस्थान में 2003 से शुरू हुआ वसुंधरा राजे का राज 20 साल बाद खत्म हो गया। इस दौरान राजे दो बार 2003 और 2013 में प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं। लेकिन, 2023 के चुनाव में भाजपा की जीत के बाद वे प्रदेश की मुख्यमंत्री नहीं बन पाईं। आइए, तीन कारणों से समझते हैं भाजपा ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया और अब वे किस भूमिका में नजर आ सकती हैं…?
#Vasundhara #Rajeइन #तन #करण #स #रजसथन #म #खतम #हआ #रज #रज #जन #अब #कय #हग #वसधर #क #भमक #Reasons #Vasundhara #Raje #Chief #Minister #Rajasthan #Bhajan #Lal #Sharma