You are currently viewing Vhp:’अनुच्छेद 370 इतिहास, अब पीओके को आजाद कराने का समय’, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष का बयान – Article 370 Is Now History Now Focus On Pok Libration From Pakistan Says Vhp President Alok Kumar

article 370 is now history now focus on pok libration from pakistan says vhp president alok kumar

आलोक कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास की बात हो गई है और अब पीओके को आजाद कराने का समय आ गया है। आलोक कुमार ने कहा कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का अनुच्छेद 370 पर दिया गया फैसला, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। 

‘अब पीओके को आजाद कराने पर फोकस करें’

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील आलोक कुमार ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि अब अनुच्छेद 370 इतिहास की बात हो गई है। उन्होंने कहा कि ‘अब जम्मू कश्मीर का एक और अधूरा एजेंडा है, वो है पीओके को पाकिस्तान के चंगुल से आजाद कराना। हमें विश्वास है कि एक मजबूत भारत और समर्पित सरकार जल्द ही पीओके को भी आजाद कराएगी।’

आलोक कुमार ने कहा कि ‘जम्मू कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। आज का फैसला यह बताता है कि महाराजा हरिसिंह द्वारा साल 1947-48 में जिस विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे, वो अंतिम थे। लेकिन कुछ राजनीतिक नासमझी की वजह से जम्मू कश्मीर को उस वक्त अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा दे दिया गया।’






#Vhpअनचछद #इतहस #अब #पओक #क #आजद #करन #क #समय #वशव #हद #परषद #क #अधयकष #क #बयन #Article #History #Focus #Pok #Libration #Pakistan #Vhp #President #Alok #Kumar