You are currently viewing Weather Clear, Day Temperature Increased In Jammu And Kashmir. – Amar Ujala Hindi News Live

Weather clear, day temperature increased in Jammu and Kashmir.

श्रीनगर डल झील में पर्यटक
– फोटो : बासित जरगर

विस्तार


जम्मू-कश्मीर में दो सप्ताह से मौसम लगातार साफ रहने का असर दिखने लगा है। जम्मू में मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री चढ़कर 24.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सीधी धूप में तपिश का अहसास होने लगा है। कटड़ा में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री चढ़कर 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर चल रहा है। हालांकि यहां अधिकतर जिलों में रात का पारा अभी भी शून्य डिग्री से नीचे है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, 18 से 21 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी।

मौसम के लगातार साफ रहने से पर्वतीय बर्फबारी वाले इलाकों में यात्रियों व पर्यटकों को प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत यात्रा करने की सलाह जारी की गई है। मंगलवार को जम्मू में दिनभर मौसम साफ रहा। इससे दोपहर को गर्मी का अहसास होने लगा है।

श्रीनगर में भी दिन का तापमान सामान्य से 6.0 डिग्री चढ़कर 15.5, पहलगाम में सामान्य से 4.7 डिग्री चढ़कर 11.1 और गुलमर्ग में सामान्य से 6.2 डिग्री चढ़कर 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक डाॅ. मुख्तयार अहमद के अनुसार, मौसम साफ रहने से तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण पारे में दोबारा गिरावट आने की आशंका है।

कहां कितना न्यूनतम/पारा (डिग्री सेल्सियस में)

  • लेह -9.1
  • पहलगाम -5.4
  • गुलमर्ग -4.5
  • कुपवाड़ा -3.6
  • श्रीनगर -2.5
  • काजीगुंड -1.2
  • कोकरनाग -0.3
  • बनिहाल 1.4
  • भद्रवाह 2.0
  • बटोत 3.7
  • जम्मू 8.4
  • कटड़ा 8.8

#Weather #Clear #Day #Temperature #Increased #Jammu #Kashmir #Amar #Ujala #Hindi #News #Live